अनियंत्रित ट्रॉले ने आधा दर्जन कारों को मारी टक्कर, फिर कंटेनर से टकराया, Truck और कंटेनर में लगी आग देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India
धामनोद के गणपति घाट पर अनियंत्रित ट्राले ने आधा दर्जन कारों को मारी टक्कर, फिर कंटेनर से टकराया, Truck और कंटेनर में लगी आग
स्वतंत्रता दिवस की दोपहर 1 बजे धामनोद के गणपति घाट पर फोरलेन हाईवे पर हुआ। इसमें 5 से 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें मानपुर के अस्पताल ले जाया गया है।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
जानकारी के मुताबिक ट्रक इंदौर की ओर से आ रहा था। तभी वह अनियंत्रित हो गया। ट्रक की चपेट में आने से आधा दर्जन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटना की जानकारी लगते ही काकड़दा और धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। सूचना पर धामनोद, महेश्वर और मानपुर से फायर ब्रिगेड के वाहन भी पहुंचे। जिन्होंने ट्रक और कंटेनर में लगी आग बुझाई गई
काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल होने से वह 6 कारों को टक्कर मारते हुए कंटेनर से टकरा गया। हादसे के बाद जाम लग गया। जिसे पुलिस ने खुलवाया और फिर से ट्रैफिक शुरू करवाया। घटना के बाद दोनों वाहनों के ड्राइवर मौके से फरार हो गए।

घायलों को इंदौर रेफर किया हादसे में घायल लोगों को मानपुर के अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया है। इनमें नीलू (30) पति चेतन निवासी राऊ इंदौर, रिया (18) पिता जगदीश निवासी राऊ इंदौर, शिवराम (55) निवासी खरगोन, चेतन (35) पिता शिवराम निवासी खरगोन शामिल हैं। जिनका उपचार जारी है
Do Read-