केबिन से डॉक्टर की कॉलर पकड़कर घसीटते हुए बहार लाए और “दे दनादन” लात घूसों की बरसात, अस्पताल में बवाल, डॉक्टर का कर दिया ऐसा हाल सीसीटीवी में रिकॉर्ड | 🅱 Navbharat News India

डॉक्टर

केबिन से डॉक्टर की कॉलर पकड़कर घसीटते हुए बहार लाए और “दे दनादन” लात घूसों की बरसात, अस्पताल में बवाल, डॉक्टर का कर दिया ऐसा हाल सीसीटीवी में रिकॉर्ड

 

लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार के इग्निस अस्पताल में उपचार के दौरान मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया। परिजनों ने डॉक्टर को लात-घूसों से जमकर पीटा। इतना ही नहीं गुस्साए परिजनों ने अस्पताल से स्टाफ की भी खूब पिटाई की।

जानकारी के अनुसार राजधानी को केजीएमयू अस्पताल के पूर्व प्रो. डॉक्टर रवि देव को परिजनों ने जमकर पीटा। इतना ही नहीं मृतक के परिजनों ने डॉक्टर से सिर पर कुर्सी मार दी। अस्पताल में मौजूद स्टाफ लगातार डॉक्टर रवि देव को बचाने की कोशिश करते रहे। लेकिन परिजनों डॉक्टर को थप्पड़ों से मारते रहे।

घटना गोमती नगर विस्तार सेक्टर-4 के इग्निस हॉस्पिटल की है। गोमती नगर विस्तार एसएचओ सुधीर अवस्थी ने बताया- हॉस्पिटल में डॉ. रवि देव के साथ मारपीट मामले में FIR दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह डॉ. रवि देव मरीज को देख रहे थे। तभी परीजनों की डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ बहस शुरू हो गई। इस बीच एक परीजन ने स्टाफ पर हाथ उठा दिया। देखते ही देखते हंगामा बढ़ गया। मरीज के परिजनों ने डॉक्टर को कमरे से खींचकर बाहर ले आए। डॉक्टर पर कुर्सी उठाकर फेंकी।

बताया जा रहा है कि मरीज की मौत हो चुकी थी। परीजनों का दावा है कि मरीज की मौत के बाद भी डॉक्टर इलाज कर रहे थे। परीजनों के पूछने पर डॉक्टर नाराज हो गए और जाने को कह दिया। इससे परीजन भड़क गए।

18 जुलाई को अस्पताल में कराया था भर्ती
लखनऊ के बंथरा में पहाड़पुर गांव में रहने वाले श्याम कुमार को परिजनों ने 18 जुलाई को अग्नस हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। श्याम कुमार को न्यूरो की दिक्कत थी। मंगलवार देर रात इलाज के दौरान श्याम कुमार की मौत हो गई।

 

Do Read-

नेपाल Nepal के काठमांडू में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान (9N-AME) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है 18 की मौत

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *