दूध के Tanker में Truck ने मारी टक्कर Truck ड्राइवर की हुई मौत टैंकर से दूध गिरने के बाद दूध बटोरने लगे लोग, बर्तनों में भर कर घर ले गये दुध देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India
गाजियाबाद पास नेशनल हाईवे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सुबह अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दिल्ली की तरफ आ रहे एक Truck ने दूध के Tanker में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच लोग दूध लूटने में जुट गए। सूचना स्थानीय पुलिस को मिली। पुलिस ने घायल अवस्था में कंडक्टर को अस्पताल पहुंचाया। ट्रक के ड्राइवर केशव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
जानकारी के मुताबिक सुबह दिल्ली की तरफ से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दूध से भरा एक टैंकर (HR55R- 8599) जा रहा था। जब यह टैंकर करीब एबीईएस कॉलेज के सामने पहुंचा तो इसी दौरान दिल्ली की तरफ से ही तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक (UP14 JT -7903) ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में करीब 45 वर्षीय प्रेम सागर नाम के ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कंडक्टर घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंडक्टर को अस्पताल पहुंचाया।
Do Read-