Union Minister Giriraj Singh Attacked: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जनता दरबार के क्रम में हमला | 🅱️ Navbharat News India
केंद्रीय मंत्री बाल बाल बच गए। हमला करने का आरोप एक अल्पसंख्यक युवक पर लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह Giriraj Singh जब बलिया अनुमंडल में लोगों से मुलाकात कर रहे थे और जन समस्याओं को सुन रहे थे उसी वक्त सैफी नामक युवक पहुंचा और सर्वप्रथम माइक अपने कब्जे में ले लिया और अनाप-शनाप बयान बाजी करने लगा।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
इसी बात से जब भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने इसका विरोध किया तब आरोपी युवक ने गिरिराज सिंह Giriraj Singh की ओर मुक्का चला दिया। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बचा लिया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा है की दाढ़ी बढ़ाने से कोई मुल्ला नहीं बन जाता और जिस तरह से ऊक्त युवक के द्वारा उन्हें डराने धमकाने का काम किया जा रहा है वह इससे डरने वाले नहीं है ।
Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/navbharatnewsindia/
गिरिराज सिंह Giriraj Singh ने कहा की बिहार में तेजस्वी यादव एवं उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जैसे लोगों का समर्थन मिलने की वजह से आज अपने आप को कट्टरपंथी कहलाने वाले लोगों का मनोबल बढ़ा है और वह एक सांसद पर भी हमला करने से नहीं चुक रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर बख़्फ बोर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वक्फ बोर्ड के द्वारा फतुहा ही नहीं बरन बेगूसराय में भी हिंदुओं की जमीन पर नोटिस भेजा जा रहा है और उसे अपना बताया जा रहा है।
Join Our WhatsApp Channel For Latest Update- https://whatsapp.com/channel/0029VafIqE9JUM2ehU6MVB1i
Do Read-