monkey

चर्चा में ये तस्वीर: जब कचहरी में वकील बनकर बैठा monkey बंदर, घंटे भर न छोड़ी कुर्सी; फिर जो हुआ सबने पकड़ लिया माथा

monkey

चर्चा में ये तस्वीर: जब कचहरी में वकील बनकर बैठा monkey बंदर, घंटे भर न छोड़ी कुर्सी; फिर जो हुआ सबने पकड़ लिया माथा

वाराणसी जिले में शनिवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां कोर्ट में अधिवक्ता की कुर्सी पर बंदर के कब्जे से घंटे भर अफरा-तफरी का माहौल रहा। इतना ही नहीं बंदर के आतंक के चलते करीब एक घंटे तक काम बाधित रहा।

स्पेशल जज एससीएसटी के सहायक शासकीय अधिवक्ता की कुर्सी पर बंदर अचानक आकर बैठ गया। इस दौरान लोग उसे भगाने का प्रयास करने लगे तो वह कुर्सी से उठकर मेज पर बैठ गया। बंदर के हमले की आशंका में लोग पास जाने से कतरा रहे थे।

Subscribe to our Youtube channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

ऐसे में घंटे भर तक बंदर कुर्सी और मेज पर मडराता रहा। इस दौरान वहां काम बाधित रहा। आखिरकार बंदर जब वहां से खुद हटा तब जाकर काम शुरू हुआ। बंदर के इस कृत्य की चर्चा पूरे दिन होती रही।

Do Read-

दावा : एक सिगरेट Cigarette पीने से 11 नहीं, बीस मिनट उम्र कम हो रही

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *