महिला ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में की चोरी, काउंटर में रखे चांदी के लाखों रूपये के गहने चुराए, चोरी की वारदात CCTV कैमरे में हुई कैद | 🅱 Navbharat News India
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के देवरिया तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा कस्बा के कॉलेज मोड़ स्थित ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े घुसकर एक महिला ने डेढ़ किलो चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। करीब दो मिनट दुकान को खंगालने के बाद महिला फरार हो गई।
पथरदेवा कस्बा के कॉलेज मोड़ पर हरिशंकर वर्मा का मकान है। अपने मकान में ही उन्होंने अमन ज्वेलर्स नाम से सराफा की दुकान खोल रखी है, जिसका संचालन उनके बेटे अमन वर्मा करते हैं बेटे अमन वर्मा दुकान खोलकर कस्बा स्थित अपने मैरेज हॉल पर चले गए। ज्वेलरी की दुकान पर उनकी मां बैठी थीं। दिन में 11 बजे के करीब अमन की मां दवा खाने दुकान से घर में भीतर चलीं गईं। इस बीच सुबह 11 बजे करीब गोद में एक छोटा बच्चा लिए एक महिला दुकान में घुस गई।
महिला सीधे काउंटर के अंदर गई और इत्मीनान से काउंटर के दराजो को बारी-बारी खोलकर उसमें रखे सोने चांदी के करीब दो किलो जेवर चोरी कर लिए। पोने दो मिनट बाद वह दुकान से बाहर निकल गई। दो मिनट में महिला ने करीब ढाई लाख की कीमत के चांदी के जेवर को उड़ा लिया।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
जानकारी के मुताबिक महिला दुकान से निकलने के बाद कुछ दूर पैदल गई और फिर आटो पकड़ कर कंचनपुर की ओर चली गई। थोड़ी देर बाद जब अमन वर्मा मैरेज हॉल से दुकान पर पहुंचे तो काउंटर में रखे हुए चांदी के जेवर गाएब देखकर उनके होश उड़ गए।
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पथरदेवा चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ दुकान और कस्बा में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर शातिर महिला की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि तहरीर मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश शुरु कर दी गई है।
Do Read-