मंकी रानी’ का काम देखकर हो जाएंगे हैरान बर्तन धुलना, खाना बनाने से लेकर इंसानों की तरह करती है काम
जब कोई बेजुबान इंसानों की तरह घरेलू काम करना शुरू कर दे तो वह निश्चित ही चर्चा का केंद्र बिंदु बन जाता है. ऐसा ही एक वाकया उत्तर प्रदेश के रायबरेली मुख्यालय से जुड़े खागीपुर सड़वा में देखने को मिला. गांव के एक घर में रहने वाली बंदरिया बर्तन साफ करना, रोटी बेलना, कपड़ा धोना, मसाले पीसने जैसा कार्य कर रही है पूरा गांव बंदरिया को ‘मंकी रानी’ कहकर बुलाता है.
रायबरेली जनपद के खागीपुर संडवा गांव के रहने वाले आकाश कुमार के यहां लगभग 8 वर्ष पूर्व एक बंदरिया आई थी. आकाश बताते हैं कि फीमेल बंदरिया को गांव के लोग ‘मंकी रानी’ के नाम से बुलाते हैं. ‘मंकी रानी’ घर के सभी काम करती है. इंसानों जैसी हरकतें व काम करने की शैली से वह पूरे गांव की चहेती बन गई. ‘मंकी रानी’ घर के वह सभी काम करती है जिसे घर की महिलाएं दैनिक रूप से करती हैं. उन्होंने कहा कि घर की महिलाएं जो काम करती हैं उसे देखकर मंकी रानी खुद वह काम करने लगती है. घर में कोई महिला रोटी सेकने के लिए चूल्हे के पास बैठी है तो ‘मंकी रानी’ बेलन लेकर रोटी बेलना शुरू कर देती ।
Subscribe to our Youtube channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
उन्होंने बताया कि ‘मंकी रानी’ वैसे तो आकाश के घर पर रहती है, लेकिन जब मन होता है तो गांव के किसी भी व्यक्ति के घर जाकर अपना आशियाना बना लेती है. मंकी रानी के घरेलू काम करने की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. आकाश की मानें तो यूट्यूब के माध्यम से वीडियो के जरिए अब तक लाखों रुपये कमा चुके हैं. उन्होंने बताया कि मंकी रानी का सबसे ज्यादा लगाव आकाश की मां से था, वह उन्हीं के साथ रहना और खाना बनाने का काम करती थी. उन्होंने बताया कि मां के निधन के बाद अब वह उनकी बड़ी भाभी के साथ उसी प्रेम और लगाव के साथ रह रही है. गांव के बच्चों के साथ रानी एक अभिभावक की तरह बर्ताव करती है।
Do Read-