मृतक मानकर युवक को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए ले जा रहे थे, तभी उठ खड़ा हुआ युवक देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India
एक अजीबो-गरीब घटना हुई। सदर अस्पताल के सफाईकर्मी ने स्वास्थ्य प्रशासन को सूचना दी कि सुबह से ही पहले मंजिल स्थित बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद है।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
कर्मी की सूचना पर नगर थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस जब कर्मियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो, अंदर एक युवक फर्श पर गिरा हुआ था। पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी ने नब्ज टटोलने के बाद उसे मृत समझ लिया। धीरे-धीरे शौचालय में शव मिलने की खबर अस्पताल में आग की तरह फैल गई।
Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/navbharatnewsindia/
पुलिस भी उसे बाथरूम से निकलने से पहले एफएसएल टीम काे बुलाने के बाद उसके आने का इंतजार कर रही थी। इसी बीच किसी ने इस बात की जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को दी। सिविल सर्जन जब बाथरूम में आकर युवक को देखा, तो उन्होंने भी नब्ज बिना टटोले सफाई कर्मी को पोस्टमॉर्टम के पास ले जाने का आदेश दिया। उसके पश्चात युवक खड़ा हो गया व चलने लगा मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए। घटनाक्रम नालंदा बिहार शरीफ सदर अस्पताल का है
Join Our WhatsApp Channel For Latest Update- https://whatsapp.com/channel/0029VafIqE9JUM2ehU6MVB1i
Do Read-