मामी बन गई पति,भांजी बन गई पत्नी, भाग कर मंदिर में लिए सात फेरे, तीन साल से चल रही थी Love Story देखिए विडियो में | 🅱️ Navbharat News India
मामी व भांजी का प्यार इस कदर परवान पर पहुंच गया कि दोनों एक साथ जीने व मरने की कसमें खा ली बिहार के गोपालगंज के कुचायकोट थाने के सासामूसा स्थित दुर्गा मंदिर में एक दूसरे के हो गए. मामी और भांजी ने एक दूसरे के साथ शादी मंदिर में की.
अनोखी शादी की हर तरफ चर्चा है. मामी-भांजी की शादी की खबर मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मम्मी व भांजी ने एक दूसरे को माला पहनाई और फिर सात फेरे लेने के बाद एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं.
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
दोनों महिला पहले से शादीशुदा हैं. बताया जा रहा है कि कुचायकोट थाने के बेलवा गांव की शोभा कुमारी और उनकी भांजी सुमन कुमारी दोनों शादीशुदा हैं. पिछले तीन साल से दोनों महिलाओं के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
दोनों ने घर से भागकर विधि-विधान के साथ शादी कर ली. शादी करनेवाली लड़की की मामी शोभा कुमारी ने बताया कि उनका अपनी ही भांजी के साथ पिछले तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसके बाद उन लोगों ने आज एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला किया.
भांजी ने मामी की मांग में भरा सिंदूर लाल जोड़े में दोनों महिलाएं सासामूसा रेलवे स्टेशन के पास स्थित दुर्गा मंदिर में पहुंची. यहां पर उन्होंने एक दूसरे को वर माला पहनाई. भांजी ने मामी की मांग में सिंदूर भरा और फिर अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए.
मामी शोभा कुमारी ने बताया कि वह अपनी भांजी सुमन के साथ जिंदगी भर साथ रहेंगी. अपनी मर्जी से शादी की है. किसी के दबाव में नहीं की है. वहीं भांजी सुमन ने भी कहा कि उसकी मामी कभी उसका साथ नहीं छोड़ेंगी. दोनों एक दूसरे के साथ जिंदगी भर देंगे
Do Read-