दर्दनाक हादसा,हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी, वहीं खड़ी बाइक हटाने पहुंचे डॉक्टर की Electric Shock से मौत,तीन घायल देखिए घटनाक्रम का विडियो | 🅱️ Navbharat News India

Electric Shock

दर्दनाक हादसा,हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी, वहीं खड़ी बाइक हटाने पहुंचे डॉक्टर की Electric Shock से मौत,तीन घायल देखिए घटनाक्रम का विडियो | 🅱️ Navbharat News India

Bhopal शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित सुदर नगर कॉलोनी में रात को बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। इससे जमीन में मौजूद पानी से करंट फैल गया, जिसमें होम्योपैथी डॉक्टर उपेन्द्र तिवारी बुरी तरह झुलस गये. गंभीर हालत में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां थोड़े इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। इस घटना में करंट लगने से तीन लोग घायल भी हो गये.

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

क्लीनिक के बाहर हादसा हो गया अशोक गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि अस्सी फीट रोड, अशोका गार्डन में रहने वाले डाॅ. उपेन्द्र तिवारी और उनकी पत्नी डाॅ. डिंपल तिवारी दोनों सुंदर कस्बे में निजी क्लीनिक चलाती हैं। रोजाना की तरह शाम को दोनों अपने क्लिनिक पहुंचे. रात करीब 11:15 बजे बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया तो हाईटेंशन लाइन टूट गई और पानी में करंट फैल गया। डॉ। पास में ही उपेन्द्र की बाइक खड़ी थी, जिसे हटाने के प्रयास में वह करंट की चपेट में आ गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।

आसपास के तीन अन्य लोग भी करंट की चपेट में आ गए। घटना के बाद इलाके की बिजली भी काट दी गई. डॉ. उपेन्द्र व अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉ. उपेन्द्र की मौत हो गई।

Electric Shock

Join Our WhatsApp Channel For Latest News Update- https://whatsapp.com/channel/0029VafIqE9JUM2ehU6MVB1i 

लोग आक्रोशित थे घटना से गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर हंगामा किया और बिजली कंपनी के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को सांत्वना दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Do Read-

The tunnel under construction collapsed- मैनेजर की सूझबूझ से कैसे बची कर्मचारियों की जान, देखिए घटनाक्रम का विडियो | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *