भगवान Mahakal के मंदिर में कुत्तों का आतंक मंदिर परिसर मे तीन कुत्तों में खुखार लड़ाई देखिए विडियो में | 🅱️ Navbharat News India

Mahakal

भगवान Mahakal के मंदिर में कुत्तों का आतंक मंदिर परिसर मे तीन कुत्तों में खुखार लड़ाई देखिए विडियो में | 🅱️ Navbharat News India

Mahakal मंदिर में कुत्तों ने आतंक मचा रखा है उज्जैन शहर सहित महाकाल मंदिर में कुत्ते के हमले से दर्दनाक घटनाएं हो चुकी हैं। मंदिर परिसर के अंदर के इस विडियो में श्रद्धालु की भीड़ के बीच तीन कुत्ते खुखार तरीके से लड रहे हैं मौजूद कुछ श्रद्धालु उन्हें अलग करने का प्रयास कर रहे किन्तु श्रद्धालु से बमुश्किल कुत्ते अलग हुए

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

कुछ दिन पूर्व महाकाल मंदिर में एक श्रद्धालु पर कुत्ते ने हमला बोल दिया था आंध्र प्रदेश से आए श्रद्धालु के पेट में कुत्ते ने काट खाया। श्रद्धालु को अस्पताल ने जाना पड़ा। कुछ माह पूर्व दिल्ली की डॉक्टर को कुत्ते ने काटा था। कुत्ते के काटने की घटनाओं से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं में दहशत है।

Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/navbharatnewsindia/

आंध्र प्रदेश के रंगारेड्डी शहर से आए मुलुगु राजकिरण को अल सुबह होने वाली भस्म आरती करने के बाद मंदिर परिसर के अन्य मंदिरों के दर्शन कर रहे थे। इसी बीच एक कुत्ता राजकिरण पर झपट गया। कुत्ते ने राजकिरण के पेट में काट खाया। कुत्ते के काटने के बाद राजकिरण को अस्पताल ले जाना गया। राजकिरण मंदिर समिति से विनती कर कहा है कि कुत्तों पर अंकुश लगाकर मंदिर से बाहर करें।

एक घटना में दिन दिल्ली के डॉक्टर को कुत्ते ने काटा बता दें कि कुछ दिन पहले महाकाल मंदिर में दर्शन करने आईं दिल्ली की डॉक्टर के पैर में कुत्ते ने काट लिया था। डॉ.जूही सारस्वत अपने पति के साथ दिल्ली से बाबा महाकाल के दर्शन करने आईं थी। महाकाल मंदिर में पूजा के बाद वे परिसर में बने दूसरे मंदिरों में दर्शन कर रही थीं।तभी कुत्तों का झुंड श्रद्धालुओं के बीच आया।इनमें से एक कुत्ते ने जूही के पैर में काट लिया था। इसके बाद मंदिर में संचालित अस्पताल में डॉ. जूही का इलाज किया था।

Mahakal

Join Our WhatsApp Channel For Latest News Update- https://whatsapp.com/channel/0029VafIqE9JUM2ehU6MVB1i

मंदिर के कर्मचारी भी कुत्तों से परेशान बता दें कि कुत्ते के बढ़ते आतंक को देखते हुए मंदिर समिति की ओर से कई बार नगर निगम को लेटर लिखे जा चुके हैं। मंदिर परिसर में आधा दर्जन से ज्यादा आवारा कुत्ते हैं। मंदिर समिति के कर्मचारी तक इन कुत्तों से परेशान हैं।

Do Read-

Independence Day के अवसर पर तिरंगा रैली में फिलिस्तीन का झंडा फहराने वाला पहुंचा हवालात देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *