ताश के पत्तों की तरह ढह गया मकान इस Live Video को देखकर रह जाएंगे दंग | 🅱️ Navbharat News India
भारी बारिश से कई हिस्सों में हालात विकट है.राजस्थान के रेगिस्तान में बाढ़, पूर्वी राजस्थान में कई इलाके के डूबने के साथ ही राजधानी जयपुर में बारिश से हालात भी भयावह बन गए हैं. जयपुर से अब ऐसा ही हिला देने वाला एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक मकान पल भर में ही ढह गई.
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
यह घटना जयपुर के कल्याणजी के रास्ते की है. जहां पांचवें चौराहा पर तेज बारिश में 3 मंजिला मकान का गिर गया, महज 10 सेकंड के भीतर ताश के पत्तों की मकान धराशाही हो गई.
Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/navbharatnewsindia/
सूचना पर SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंची और लोगों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई. इसके बाद अंधेरे में आस पास की इमारतो को खतरा होने के चलते पास के मकानों को भी खाली करवा दिया गया. इसके बाद नगर निगम ने मोर्चा संभाला यही नहीं, इस इमारत से सामने वाला मकान को भी क्षति हुई. जिसके बाद उसको भी मलबे में तब्दील करना पड़ा. राहत की खबर यह है कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
Do Read-