फर्जी टीटीई (Fake TTE) बनकर पैसे ऐंठ रही थी महिला, आईडी कार्ड मांगने पर करने लगी बहानेबाजी, हुई गिरफ्तार देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India

Fake TTE, Navbharat News India

फर्जी टीटीई (Fake TTE) बनकर पैसे ऐंठ रही थी महिला, आईडी कार्ड मांगने पर करने लगी बहानेबाजी, हुई गिरफ्तार देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India

पातालकोट एक्सप्रेस Patalkot Express के एसी कोच में एक फर्जी महिला टीटीई TTE के पकड़े जाने पर हंगामा मच गया। डबरा से कंट्रोल मैसेज पर झांसी पहुंची ट्रेन को स्टेशन स्टॉफ के साथ आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पहुंचने के बाद घंटों पूछताछ के बाद मामला चर्चा में आया तो जीआरपी थाने को सूचना दी। जीआरपी ने बिना तहरीर के आधार पर फर्जी महिला टीटीई के विरुद्ध कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है।

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

फिरोजपुर से छिंदवाड़ा जा रही ट्रेन नम्बर 14624 पातालकोट एक्सप्रेस Patalkot Express के एसी कोच नम्बर ए-1 में फर्जी महिला टीटीई TTE यात्रियों के टिकट जांच करते हुए पकड़े जाने की सूचना पर हंगामा मच गया। डबरा स्टेशन से भेजे गई सूचना पर फर्जी महिला टीटीई TTE को प्लेटफार्म पर सीटीआई राजेन्द्र कुमार व महिला आरपीएफ कर्मी उमा सिंह ने उतारकर आरपीएफ स्टेशन पोस्ट ले गई। जहां घंटों तक पूछताछ के बाद भी आरपीएफ कार्रवाई नहीं कर सकी।

Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/navbharatnewsindia/

मामला चर्चा में आने के बाद आरपीएफ ने फर्जी महिला टीटीई TTE पर कार्रवाई के लिए जीआरपी से सम्पर्क किया। इधर जीआरपी ने बिना तहरीर के आधार पर फजी महिला टीटीई TTE पर कार्रवाई से इंकार कर दिया। अब आरपीएफ नए सिरे से कार्रवाई को लेकर देर रात तक मंथन करती रहीं। आरपीएफ की माने तो फर्जी महिला टीटीई TTE की सूचना पर झांसी Jhansi स्टेशन उतारा गया। उसे कार्रवाई के लिए जीआरपी थाने भेजा गया है। जीआरपी प्रभारी योगेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरपीएफ ने फर्जी महिला टीटीई TTE पकड़कर जीआरपी लाई थी।

Join Our WhatsApp Channel For Latest Update- https://whatsapp.com/channel/0029VafIqE9JUM2ehU6MVB1i

लेकिन उसके खिलाफ ना तो कोई तहरीर है और ना हीं कोई शिकायत। ऐसे में जीआरपी महिला फर्जी टीटीई TTE पर कार्रवाई किस आधार पर करेगी? आरपीएफ फर्जी महिला टीटीई TTE को लेकर वापस चली गई है।

Do Read-

Children Welfare Center School में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा का लड़कियों के एक समूह ने बेरहमी से की पिटाई, देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *