नकली ED के अफसरों ने व्यापारी के घर छापा डाल दिया,हलचल मचने पर मौके पर कपड़े जाने के डर से नक़ली ED के अफ़सर फ़रार हो गये है असली पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गयीं है | 🅱️ Navbharat News India
मथुरा Mathura नकली ED की टीम । एक महिला ,एक दरोगा सहित 4 लोग आए सर्राफा व्यापारी के घर । व्यापारी के घर पहुंची ED की टीम ने घर की तलाशी की कही बात । व्यापारी अश्वनी को तलाशी वारेंट को पढ़कर हुआ टीम पर शक । टीम के साथ मौजूद दारोगा से थाने का नाम पूछने पर शक गहराया ।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
सर्राफा व्यापारी के तलाशी देने की मना करने पर व्यापारी के साथ अधिकारी बन कर आए युवक ने की खींचतान । मारपीट होते देख व्यापारी ने घर से बाहर भाग कर मचाया हल्ला । शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग हुए एकत्रित । पड़ोसियों के एकत्रित होने पर टीम ने लोगो ने अपने आप को ed अधिकारी बताते हुए मौके से हुए रवाना ।
Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/navbharatnewsindia/
सर्राफा व्यापारी ने इलाका पुलिस को दी घटना की सूचना । एसएसपी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण और सर्राफा कारोबारी से की पूछताछ । मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के इलाका पुलिस को दिए निर्देश । फर्जी टीम के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही पुलिस । थाना गोविंद नगर इलाके की पॉश कॉलोनी राधा ऑर्चिड़ की घटना।
Join Our WhatsApp Channel For Latest Update- https://whatsapp.com/channel/0029VafIqE9JUM2ehU6MVB1i
Do Read-
कैब Cab से ऑडी Audi में लगी जरा सी टक्कर से बौखलाया कार मालिक, ड्राइवर को जमीन पर पटक पटक कर पीटा देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India