एसडीएम SDM के बाबू को 50,000/₹ की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India
एसडीएम SDM के बाबू सचिन शर्मा को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू सचिन शर्मा रिश्वत के पैसों को टेबल के नीचे गिन रहे थे। इसी दौरान एक सप्ताह से ट्रैक कर रही बरेली रेंज की विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ गया। देखते ही देखते कार्यालय में मौजूद अन्य अधिकारियों ओर कर्म चरियो में भी अफरा-तफरी मच गई। गौरतलब है कि एसडीएम SDM का बाबू ठाकुर दौरा तहसील में पकड़ा गया है।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
जिसको लेकर हड़कंप और ऊहा पोह की स्थिति मुरादाबाद कलेक्ट्रेट में देखने को मिली। मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट में लोग अपने परिचित पत्रकारों से संपर्क कर ठाकुर द्वारा में एसडीएम के बाबू के पकड़े जाने की पल-पल की अपडेट लेते रहे।
दिनभर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा है। बताया जा रहा है कि काम कराने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस टीम को एक सप्ताह पहले शिकायत मिली थी। उसके बाद से ही टीम ने ठाकुरद्वारा तहसील में डेरा डाल लिया। बताया जा रहा है कि उक्त बाबू पहले मंगलवार को ही पकड़ा जाता परन्तु थोड़ी सी चूक हुई।
Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/navbharatnewsindia/
गुरुवार को भी उक्त बाबू ने तहसील परिसर में दस हजार रुपए लिए थे। शनिवार सुबह शिकायतकर्ता एसडीएम SDM के दफ्तर में पहुंचा और 50 हजार रुपये की नकदी निकालकर बाबू सचिन को थमा दिया। सचिन टेबल के नीचे हाथ लगाकर पैसे गिनने लगा। इसी दौरान टीम ने धर दबोचा। टीम सचिन को गिरफ्तार कर अपने साथ सीधे बरेली ले गई है।
Join Our WhatsApp Channel For Latest Update- https://whatsapp.com/channel/0029VafIqE9JUM2ehU6MVB1i
Do Read-