Police Said: तुम्हारे बाप के गुलाम है क्या तुम्हारा दिया हुआ खाते हैं क्या तुम्हारे घर पर बुलडोजर चला देंगे तुमको आराम से रोटी नहीं खाने देंगे | 🅱️ Navbharat News India
एक पुलिस Police अधिकारी की अमर्यादित भाषा एवं व्यवहार का विडियो आया है उत्तरप्रदेश देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के भरौली गांव में लोकसभा चुनाव के दौरान दो परिवारों में मारपीट की घटना घटी थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों पर हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
मामले में तीन आरोपियों को पुलिस Police ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वे जमानत के बाद घर पर है। प्रकरण में एक आरोपी की तीन महीने बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सीनियर अफसर के निर्देश पर रात में प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया भरौली गांव में दबिश देने गए थे।
Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/navbharatnewsindia/
एसओ रणजीत सिंह भदौरिया पर आरोप है कि वह बिना महिला पुलिस Police कर्मियों के आरोपी की पत्नी और अन्य महिलाओं के कमरे में घुस गए। वहां वे आरोपी की तलाश करने लगे। इस दौरान थानेदार ने महिलाओं से कहा कि मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं और न ही तुम्हारे बाप का खाता हूं। आगे कहा कि पति को बोल दो, जमानत करा ले नहीं तो मकान को बुलडोजर से ढहा दूंगा।
Join Our WhatsApp Channel For Latest Update- https://whatsapp.com/channel/0029VafIqE9JUM2ehU6MVB1i
Do Read-