शराब Alcohol से भरी गाड़ी से बीच सड़क पर कार्टून Cartoon गिरे, लूटने की मची होड़, पुरुषों के साथ महिलाओं एवं बच्चों ने भी लूटी बोतलें
आगरा Agar में रविवार को शराब Alcohol लदी गाड़ी पलट गई इससे शराब की पेटियां Cartoon सड़क पर बिखर गईं। लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। उन्होंने शराब की बाटले लूटना शुरू कर दी। यहां तक महिलाएं एवं बच्चे भी लूट करने की इस दौड़ में पीछे नहीं रहीं। मौका देख उसने भी हाथ साफ कर दिया।
घटना एत्मादपुर थाना क्षेत्र के बरहन रोड की है। शराब के ठेके पर सप्लाई के लिए शराब ले जाई जा रही थी। बरहन रोड में गाड़ी पलट गई। इस पर पुरुषों के साथ महिलाएं भी शराब की शीशियां लूटने लगीं
https://www.youtube.com/channel/UCfRF2IVxvrpdbiBJ-SsepOQ/
देशी शराब के गोदाम से देहात क्षेत्र में अनुज्ञापियों के ठेकों पर मैजिक गाड़ी शराब देने जा रही थी। बरहन रोड पर एचडीएफसी बैंक के पास ब्रेकर से गाड़ी निकली तो चार-पांच कार्टून सड़क पर गिर गए। गाड़ी चालक को पता नहीं चला। वह गाड़ी लेकर आगे चला गया।
इधर शराब की बोतलें लूटने के लिए लोग गाड़ी खड़ी करके रुक गए। इनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। चंद मिनटों में शराब लूट ले गए। कुछ देर बाद जब गाड़ी चालक को जानकारी हुई तो वापस घटनास्थल पर लौटा। तब तक बोतलें लुट चुकी थीं।
इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि शराब की गाड़ी आंवल खेड़ा की तरफ शराब के ठेकों पर सप्लाई देने जाते समय ब्रेकर पर गाड़ी का डाला खुलने से शराब के कार्टून गिर गए। उन्हें आम लोग उठाकर ले गए हैं
Do Read-