Reel, Navbharat News India

पुरुष रिश्तेदार ने महिला की डेथ बाडी के पास विलाप करते हुए Reel बनवाई देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India

Reel, Navbharat News India

पुरुष रिश्तेदार ने महिला की डेथ बाडी के पास विलाप करते हुए Reel बनवाई देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India

मृतक के पास बैठकर युवक बनाने लगा रील आज के समय में हर इंसान को Reel बनाने का चस्का चढ़ा हुआ है. हर कोई सोशल मीडिया पर फेमस होने, लाइक्स और व्यूज बटोरने के लिए सभी सीमाएं लांघ जा रहा है. ऐसे में वो अपने साथ-साथ अपने परिवार वालों की भी निजी जिंदगी को सोशल मीडिया पर शेयर करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. इसी बीच एक शख्स अर्थी के सामने बैठकर रील बना रहा है.

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक अर्थी के अगल बगल कई लोग बैठ कर रो रहे है. इसी बीच एक शख्स वहां पहुंचा. उसने अपना फोन किसी के हाथ में दिया. जैसे ही वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू हुई वो शख्स रोने की एक्टिंग करने लगा. इस बीच वो फिल्मी गीत ‘तू चला जायेगा तो मैं क्या करूंगा’ गाने पर रील बनाने लगा. पार्थिव शरीर के पास बैठकर रील बनाते शख्स का वीडियो देखकर लोग भड़क गए और जमकर फटकार लगाई व उसे वहां से भगा दिया।

Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/navbharatnewsindia/

Do Read-

तहसीलदार ने दी School के बहार छोटी बच्चियों को जेल भेजने की धमकी,देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *