व्यास पीठ से मीठे रस से भरियो Radha राधा रानी का भजन सुनाए के दौरान महाराज जी को प्रभु का बुलावा “अटेक आया” Heart Attack तब श्रद्धालु भी भगवान की भक्ति में लीन थे |🅱️ Navbharat News India

Radha

व्यास पीठ से मीठे रस से भरियो Radha राधा रानी का भजन सुनाए के दौरान महाराज जी को प्रभु का बुलावा “अटेक आया” Heart Attack तब श्रद्धालु भी भगवान की भक्ति में लीन थे

उज्जैन Ujjain में निवासरत पंडित गोपाल कृष्ण महाराज राजगढ़ में स्थित अपने गुरु जी के समाधि स्थल पर श्रीमद् भागवत कथा करने गए हुए थे. आंजना समाज और श्री सद्गुरु सेवा समिति की तरफ से एक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था. पंडित गोपाल कृष्ण महाराज भक्तों को भगवान की कथा सुना रहे थे. श्रीमद् भागवत कथा के दौरान महाराज जी की मौत उस समय हो गई, जब महाराज जी भक्तों को “करत करत अभ्यास से जड़मति होत सुजान” की बात कहते हुए यह समझा रहे थे कि अभ्यास करने से कोई भी कार्य चाहे वह कितना भी कठिन क्यों ना हो एक दिन हमारे लिए सरल जरूर हो जाता है.

Follow Us On YouTube- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

इन प्रवचनों के बाद महाराज जी ने भक्तों को मीठे रस से भरियो राधा रानी का भजन सुनाया. इस पर श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर नृत्य करने लगे. महाराज जी इस भजन को गा रहे थे तब श्रद्धालु भी भगवान की भक्ति में लीन थे. लेकिन तभी अचानक भजन गाते-गाते महाराज जी ने बोलना बंद कर दिया. अचानक अचेत अवस्था में चले गए. श्रीमद् भागवत कथा देख रहे श्रद्धालु तुरंत पंडित जी के पास पहुंचे और उन्हें व्यास गादी से नीचे उतरकर तुरंत अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक Heart Attack आने से उनकी मौत हो गई.

 

Do Read-

ट्रक Truck के ब्रेक फेल होने के कारण बेकाबू ट्रक मुख्य बाजार में सरपट दौड़ा 6 लोग घायल,एक की मौत, देखिए ट्रक का तांडव

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *