खुद को ‘सलमान खान’ कहता है कहीं भी नाचना शुरू कर देता है। इसके साथ जो लड़की है वो खुद को ‘करीना कपूर’ कहती है देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India
ये खुद को का ‘सलमान खान’ कहता है और कहीं भी कपड़े उतार कर नाचना शुरू कर देता है। इसके साथ जो लड़की है वो खुद को ‘करीना कपूर’ कहती है। आज कल मुम्बई में हैं ये दोनों और हर वीडियो में डिमांड करते हैं कि ‘सलमान सर’ बहुत दूर से आए हैं एक मुलाकात कर लीजिए। परसो कहीं डांस कर रहा था तो मुंबई पुलिस इसे उठा ले गई थी फिर छोड़ दिया
दबंग सलमान खान के एक क्रेजी फैन लखनऊ में रहते हैं. जिनका नाम है आजम अंसारी. इन्हें लोग लखनऊ का डुप्लीकेट सलमान खान भी कहते हैं. सलमान खान की तरह पहनावा और चलने के तरीके से दूर से देखने पर लोग इन्हें सलमान खान ही समझते हैं और सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग जाती है.
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
आजम अंसारी उर्फ डुप्लीकेट सलमान खान का भी नाता बॉलीवुड के सलमान खान की तरह ही विवादों से रहता है. रेलवे स्टेशन की पटरी हो या बीच सड़क पर चलकर वीडियो बनाने का जोश. या फिर भीड़ इकट्ठा करके वीडियो बनाने का मामला हो इन सभी में पुलिस की ओर से इन्हें पकड़कर चेतावनी दी गई है।
Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/navbharatnewsindia/
कैसे बने यह सलमान खान के फैन लगातार पुलिस की ओर से इनके ऊपर कार्रवाई होने के चलते अक्सर मीडिया में भी सुर्खियां आजम अंसारी बटोर रहे हैं. आखिर कौन हैं आजम अंसारी और कैसे बने यह सलमान खान के फैन आजम अंसारी ने बताया कि 15 अगस्त वर्ष 2003 में सलमान खान की तेरे नाम फिल्म आई थी. उसे देखने के बाद से ही उनके ऊपर सलमान खान का खुमार इस कदर चढ़ा कि उन्होंने सलमान खान की तरह कपड़े पहनना शुरू कर दिया. चलना शुरू कर दिया और बोलने के तरीके को भी सलमान खान जैसा बना लिया।
Join Our WhatsApp Channel For Latest Update- https://whatsapp.com/channel/0029VafIqE9JUM2ehU6MVB1i
Do Read-