दिल्ली में लूटेरे दिनदहाड़े लूट की वारदात को दे रहे अंजाम, सरेराह लूटा सब्जी विक्रेता को, सामने आया लूट का सीसीटीवी
दिल्ली Delhi में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं बाजारों में अब राह चलते लोग भी सुरक्षित नहीं है
ऐसी एक वारदात का सीसीटीवी सामने आया है गलाघोंटू गेंग के द्वारा दिन दहाड़े वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है जो पुलिस के लिए खुली चुनौती है एक युवक सब्जी विक्रेता की गर्दन पकड़ लेता है और एक कोने में ले जाकर उनसे लूटपाट करता है. भजनपुरा इलाके से इस गैंग का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
दिल्ली में खुजली गैंग के बाद गलाघोंटू गैंग एक्टिव हो गया है. ये गैंग राह चलते लोगों की गर्दन पकड़ लेता है और एक कोने में ले जाकर उनसे लूटपाट करता है. भजनपुरा इलाके से इस गैंग का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक सब्जी विक्रेता गली में आलू और प्याज बेच रहा है. इस बीच 20-22 साल के दो लड़के उसके पास पहुंच जाते हैं.
एक लड़का सब्जीवाले की गर्दन पकड़कर कोने में ले जाता है, जबकि दूसरा उसके जेब से पैसे लूटने लगता है. पलक झपकते ही दोनों आरोपी इस वारदात को अंजाम देकर नौ-दो-ग्यारह हो जाते हैं. इसके बाद बेचारा सब्जी विक्रेता लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए उनके पीछे दोड़ पड़ता है।
Do Read-