भारी बारिश Heavy Rain में ताश के पत्तों की तरह ढहा मकान,देखें खौफनाक वीडियो, मकान जमींदोज |🅱 Navbharat News India
उत्तराखंड Uttarakhand के टिहरी में भारी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। वहीं बूढ़ाकेदार के समीप बालगंगा नदी तट पर बनी तीन मकान देखते ही देखते ताश के पत्ते की तरह ढह गए। लोगों ने मौके से भागकर जान बचाई। वहीं बालगंगा का जलस्तर बढ़ने से लोग खौफजदा हैं।
प्रदेश में बारिश जमकर कहर बरपा रही है। भारी बारिश में नदियां उफान पर आ गईं हैं। सड़कों पर मलबा आने से ट्रैफिक थम गया है और बारिश की वजह से कई घर जमींदोज हो गए हैं। वहीं टिहरी जिले में भारी बारिश से बालगंगा नदी उफान पर बह रही है। बालगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से भूकटाव की घटनाएं बढ़ गई हैं। वहीं बूढ़ाकेदार के समीप बालगंगा नदी तट पर बनी तीन मकान देखते ही देखते ताश के पत्ते की तरह ढह गई। लोगों ने मौके से भागकर जान बचाई।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
बीते दिन से ही मकानों के नीचे बालगंगा नदी का कटाव जारी था आज नदी के कटाव से मकानों की नींव हिल गई और मकान भरभराकर गिर गया। वहीं बीते दिन भी बारिश ने बालगंगा तहसील के विनयखाल क्षेत्र में भारी तबाही मचाई थी। जहां विनयखाल जखाना मोटर मार्ग का कई हिस्सा वॉश आउट होकर नदी में समा चुका है। जिससे लोगों का जिले और मार्केट से संपर्क कट गया है
Do Read-