पंडित जी ने हिंदुस्तान Hindustan से पढ़े विवाह के वैदिक मंत्रोच्चार मंत्र भारतीय युवती कनाडा Canada में सेवारत वहीं के युवक से संपन्न हुई आनलाईन शादी देखिए विवाह का विडियो |🅱 Navbharat News India

Hindustan

पंडित जी ने हिंदुस्तान Hindustan से पढ़े विवाह के वैदिक मंत्रोच्चार मंत्र भारतीय युवती कनाडा Canada में सेवारत वहीं के युवक से संपन्न हुई आनलाईन शादी देखिए विवाह का विडियो |🅱 Navbharat News India

 

विदेशों में सेवारत भारतीय युवक युवतियों को अब अपने विवाह के लिए सनातनी पद्धति से आनलाईन विवाह का विकल्प ईजाद हो गया है।

आधुनिक समाज के लोग मंत्रों की शक्ति पर भले ही संदेह करते हों, लेकिन सिवनी के पंडित राजेन्द्र पांडे ने कनाडा में बैठे
दूल्हा-दुल्हन की विधिविधान से ऑनलाइन शादी कराई।

दरअसल सिवनी में रहने वाले बुजुर्ग माता पिता की बिटिया कनाडा में कार्यरत है वह
काम की अधिकता के कारण भारत नहीं आ पा रही थी जिस वजह से मां-बाप एवं अन्य परिजन विवाह के लिए कनाडा जा पहुंचे लड़की के लिए दुल्हा ढूंढा जा चुका था, बातचीत फायनल थी, बस कमी थी तो एक पंडित की जो विधिविधान से
जोड़े को परिणयसूत्र में बांध सके। फिर क्या था, माता-पिता ने सिवनी के अपने पंडित जी राजेंद्र पांडे को फोन लगाया उनसे ऑनलाइन शादी के लिए चर्चा की।

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

उल्लेखनीय है कि सिवनी की सिकरवार परिवार की बिटिया संगीता सिकरवार और कनाडा के निवासी कायल एंडरसन दोनों वहीं जॉब करते हैं दोनों परिवारों के बीच रिश्ते की बातचीत हो चुकी थी, लेकिन काम की अधिकता के कारण वे भारत आकर शादी नहीं कर पा रहे थे इस परेशानी का हल निकालने दुल्हन के मां-बाप कनाडा पहुंच गए और वहां से ही अपने पंडित जी से ही ऑनलाइन विवाह संपन्न कराया गया वीडियो कॉल के जरिए ही पंडित राजेंद्र पांडे ने मंत्र पढ़े और विवाह को विधिविधान से संपन्न कराया।

गोरतलब है कि सिवनी की रहने वाली संगीता सिकरवार ने कनाड़ा के कायल एंडरसन से शादी की है। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई है। दुल्हन के माता-पिता सहित पूरा परिवार कनाडा के टोरंटो शहर गया था। यह शादी वहीं संपन्न हुई। दोनों ही जोड़े इंजीनियर हैं। नौकरी के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी फिर देखते-देखते दोनों की दोस्ती शादी में बदल गई।

संगीता और कायल ने भारतीय पारंपरिक कपड़े पहने थे। दूल्हे का पूरा परिवार भारतीय पारंपरिक कपड़ों में था। इस शादी ने अपनी ओर सभी का ध्यान खींचा है।

 

DO Read-

भारी बारिश Heavy Rain में ताश के पत्तों की तरह ढहा मकान,देखें खौफनाक वीडियो, मकान जमींदोज |🅱 Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *