लग्जरी बस पलटी Bus Overturned, शीशे तोड़कर खिड़की से बाहर निकाले, बस सवारी को, कंपा देने वाला हादसा-वीडियो सामने आए |🅱 Navbharat News India
गुजरात Gujarat के भरूच में एक लग्जरी बस Bus अचानक से पलट गई, जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। प्राइवेट कर्मचारी रात की ड्यूटी के लिए अपनी कंपनी जा रहे थे। बस पलटने के बाद कर्मी बस में फंस गए और फिर वे शीशे तोड़कर खिड़की से बाहर निकले।
भरूच जिले के अटाली गांव के पास स्थित वैभव होटल के पास यह हादसा हुआ। कंपनी की लग्जरी बस नाइट शिफ्ट के लिए कर्मचारियों को लेकर जा रहा थी। इस दौरान मौसम खराब था और बारिश भी हो रही थी। रास्ते में कर्मचारियों से भरी बस अचानक से पलट गई, जिसमें स्टाफ फंस गया। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
जानकारी के अनुसार भरूच जिले के दहेज में एसआरएफ कंपनी की बस पलटने से हादसा हुआ। कंपनी की लग्जरी बस में नाइट शिफ्ट के लिए कर्मचारियों को ले जाया जा रहा था। अटाली गांव के पास स्थित वैभव होटल के पास लग्जरी बस पलट गई। बचाने के लिए बस के शीशे तोड़े गए और फिर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ। इसमें कंपनी के कर्मचारियों की जान पर बन आई। मध्य गुजरात में आने वाले भरूच जिले में पिछले दिनों से बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते भरूच के कुछ इलाकों में भीषण बाढ़ की स्थिति खड़ी हो गई है।
DO Read-