न्यायालय में जांच के दौरान सुरक्षा प्रभारी ने पत्रकार journalist के साथ की बदसलूकी ड्यूटी के दौरान बेल्ट खोलकर फ़रमा रहे थे आराम विडियो में सब-कुछ |🅱 Navbharat News India
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh बलरामपुर में जांच के दौरान न्यायालय सुरक्षा प्रभारी ने पत्रकार के साथ की बदसलूकी ड्यूटी के दौरान अपने केबिन में बेल्ट खोलकर कुर्सी पर आराम फरमा रहे थे निरीक्षक ओ.पी. चौहान वर्दी के गरिमा को तार-तार कर रहे हैं इंस्पेक्टर साहब
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
पत्रकार के सवाल पर भड़क उठे इंस्पेक्टर साहब पत्रकार का मोबाइल तथा माइक छीनकर “”तेरे बाप का नौकर नहीं हूं रे”” की दे डाली नसीहत इंस्पेक्टर साहब यहीं नहीं रुके उन्होंने पुलिस मित्र के गरिमा को भी तार-तार करते हुए कह डाला “जनता का भी नौकर नहीं हूँ रे” सबसे बड़ा सांवलिया निशान आखिर इंस्पेक्टर साहब किसके नौकर।
Do Read-