त्रिवेणी घाट पर तेज बारिश Heavy Rain के चलते लहरों में बह रहे छतरपुर निवासी युवक को पुलिस Police के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बचा लिया देखिए विडियो |🅱 Navbharat News India
ऋषिकेश में रविवार सुबह छतरपुर से गया एक कांवड़िया गंगा में डूबने लगा. भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. कांवड़िया नदी में करीब 400 मीटर दूर तक बहता चला गया. जल पुलिस के हेड कांस्टेबल हरीश गुसाई ने जान की परवाह न करते हुए उफनती गंगा में छलांग लगा दी. जिसके बाद हेड कांस्टेबल ने इस कांवड़िया को मौत के मुंह से बाहर निकाला. त्रिवेणी घाट पर फूल बेचने वाले युवक पवन ने भी उसे नदी से बाहर निकलने में मदद की. त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए नीलकंठ महादेव मंदिर जा रहे हैं.
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
कई श्रद्धालु त्रिवेणी घाट में गंगा स्नान के लिए आते हैं. रविवार के रोज यहां पर काफी भीड़ थी, एक कांवड़िया जल लेने के लिए गंगा में गया और वह पानी के तेज बहाव के साथ बहने लगा. मौके पर मौजूद जल पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल हरीश गुसाई ने उसे बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी. जिसे रस्सी के सहारे किसी तरह से बाहर निकाला गया. त्रिवेणी घाट के युवक पवन ने भी इस कार्य में आगे बढ़कर मदद की. कांवड़िये की पहचान गणेश (34 वर्ष) पुत्र जगदीश ग्राम सीगान ईशा नगर छतरपुर के रूप में हुई है
Do Read-