कार्यालय से महिला ने ऐसे पकड़ा सांप Snake देखा, पकड़ा, समेटा,झोले में डालकर चल दीं मानों जैसे कोई रस्सी हो महिला ने जो किया देखते रह गए लोग |🅱 Navbharat News India
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh के बिलासपुर के एक कार्यालय के अंदर सांप मिलने पर वहां मौजूद सभी लोग परेशान हो जाते हैं. परेशान हों भी क्यों ना, 6 फ़ीट लंबा सांप कम्प्यूटर सिस्टम के पीछे जो छिपा बैठा था. लेकिन इतने में एक महिला ने आकर उनकी परेशानी दूर कर दी. कार्यालय में मौजूद लोगों से आम बातचीत करते हुए महिला ने सांप को बहुत आसानी से पकड़ लिया और उसे अपने झोले में डालकर ले गई.
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
महिला का नाम अजीता पांडे है. कार्यालय में लोग अजीता को सावधानी बरतने की सलाह देते रहे हैं. इस बीच वो आसानी से सांप का रेस्क्यू तो कर ही लेती हैं. साथ ही, सांप को लेकर उन लोगों को कुछ जानकारियां भी देती हैं. मसलन- सांप ‘धामन’ प्रकार का है, सांप या तो केवल 12 महीने ही जहरीला होता है या होता ही नहीं, सांप मुंह यानी दांत से ही काटते हैं, पूंछ से मारने वाली बस अफवाह है ताकि लोग इनसे दूर रहें.
Do Read-