बादलों के बीच बिजली की गड़गड़ाहट से उज्जैन Ujjain शहर में श्रावण के द्वितीय सोमवार को 4 इंच से अधिक बारिश , जिले की अन्य तहसीलों में वर्षा हुई, जिले में अभी तक औसत 435.6 मिमी. वर्षा दर्ज |🅱 Navbharat News India

Ujjain

बादलों के बीच बिजली की गड़गड़ाहट से उज्जैन Ujjain शहर में श्रावण के द्वितीय सोमवार को 4 इंच से अधिक बारिश , जिले की अन्य तहसीलों में वर्षा हुई, जिले में अभी तक औसत 435.6 मिमी. वर्षा दर्ज |🅱 Navbharat News India

 

उज्जैन Ujjain। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 30 जुलाई की प्रात: तक जिले की सात तहसीलों में वर्षा हुई है। अभी तक जिले में इस वर्षा मानसून सत्र के प्रारम्भ से अब तक औसत 435.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान उज्जैन तहसील में 108, घट्टिया में 16, खाचरौद में 2, नागदा में 2. बड़नगर में 03, महिदपुर में 06, झार्डा मे 10, तराना में 07, 2 माकड़ोन में 2.2 मिमी वर्षा हुई है। इस प्रकार पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में औसत 17.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 515.07 मिमी वर्षा हुई थी।

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक उज्जैन तहसील में 492 मिमी, घट्टिया में 335, खाचरौद में 315, नागदा में 545.3 बड़नगर में 349.0 महिदपुर में 407, झारड़ा में 490.2, तराना में 493.1 और माकड़ोन तहसील में 494.0 मिमी वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 549 मिमी, घट्टिया में 350.8 खाचरौद में 490,0 नागदा में 661,0 बड़नगर में 419,0 महिदपुर में 500, झारड़ा में 606,0 तराना में 672.3 और माकड़ोन तहसील में 393.0 मिमी वर्षा हुई थी।

 

Do Read-

Howrah-Mumbai Express train accident, झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे का शिकार, पटरी से 5 डब्बे उतरे, कई लोग घायल, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे,बचाव दल जुटा देखिए विडियो |🅱 Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *