elephant

बाजार में एक हाथी (elephant) का मानसिक संतुलन बिगड़ा, कई कारों को कुचला

elephant

बाजार में एक हाथी (elephant) का मानसिक संतुलन बिगड़ा, कई कारों को कुचला

एक हाथी (elephant) ने खिलौने की तरह कार को उठाकर पलट दी. कार में सवार चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा. इस घटना के बाद से अफरा-तफर मच गयी. यह घटना बिहार के छपरा जिले की एकमा की बतायी जा रही है

जानकारी के अनुसार, छपरा के एकमा में दशहरा जुलूस में शामिल होने के लिए एक हाथी पहुंचा हुआ था. इसी बीच हाथी ने अचानक तांडव मचाना शुरू कर दिया. सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया. पागल हाथी ने एक कार को इस तरह से उठाकर पटका जैसे मानो खिलौना वाली कर हो. हाथी ने कार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि कार सवार किसी तरह गाड़ी से निकलकर भागने में सफल रहे.

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

हाथी (elephant) ने कार को कुचलने की कोशिश करने लगा लेकिन हाथी के मालिक ने किसी तरह उसे काबू में किया और उसे जुलूस से निकालकर दूर ले जाया गया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें कि हाथी पर कुल चार लोग बैठे हुए थे।

Do Read-

Dussehra पर रावण दहन के पश्चात पुतले की अस्थियाँ लूटने के लिए उमड़ पड़े युवक फिर क्या हुआ देखिए विडियो

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *