
उफनती नदी में 25 साल की युवती के कूदने का लाइव वीडियो, बचाने दौड़ा शख्स रह गया हैरान युवक ने महिला को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन युवक के पहुंचते ही महिला ने नदी में छलांग लगा दी |🅱 Navbharat News India
उत्तराखंड Uttarakhand के पिथौरागढ़ जिले के दार्चुला खलंगा रिगंनेताल के नजदीक काली नदी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 25 वर्षीय धनिसा कुंवर नामक युवती ने अपनी जान देने के लिए नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है
घटना के अनुसार, धनिसा कुंवर ने काली नदी के किनारे पर खुद को आत्महत्या के लिए तैयार कर लिया था। नदी के आसपास भीड़ जमा थी, जिन्होंने घटना को देखा। एक शख्स ने युवती को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन धनिसा की दृढ़ता और संकल्प ने उसे रोकने की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की दुआएं और मदद की कोशिशें असफल रहीं और युवती नदी में कूद गई।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
झुलाघाट में भारतीय सीमा से लगे नेपाल दार्चुला खलंगा रिंगनेताल के नजदीक महाकाली नगर पालिका निवासी धनीसा कुंवर उम्र 25 वर्ष जानकारी के मुताबिक धनिसा को स्थानीय निवासियों ने नदी के किनारे देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और उसके बाद काफी रोकने पर भी वह नहीं मानी जैसे ही टीम उसके नजदीक पहुंची उसने काली नदी में छलांग लगा दी। नदी का जलस्तर काफी अधिक बढ़ हुआ था बारिश के कारण काली नदी उफान पर है और ऐसे में बहाव अधिक होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धनिसा ने आत्महत्या का निर्णय क्यों लिया। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, युवती की मानसिक स्थिति और जीवन के हालात पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि इस त्रासदी की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके।
Do Read-