प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने जीवित बेटी का कर दिया अंतिम संस्कार, पूरे गांव में बाटी शोक पत्रिका व कर दी गोरनी!!
मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील के ग्राम दलावदा में बेटी के घर छोड़कर चले जाने से नाराज परिवार ने उसका गोरनी कार्यक्रम रख दिया। सोशल मीडिया पर गोरनी कार्यक्रम का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बेटी के कृत्य से नाराज परिजनों ने कार्यक्रम की शोक पत्रिका भी लोगो तक पहुंचाई।
परिजन युवती के प्रेम विवाह से नाराज थे। युवती ने परिजनों की इच्छा के विरुद्ध घर से भागकर प्रेम विवाह किया है इसी कारण परिजनों ने अपनी तरफ से लड़की को मृत मानते हुए विधि स्वरूप गोरनी का कार्यक्रम किया है जिसमे समाजजनों ओर रिश्तेदारो को भी आमंत्रित किया गया।
Subscribe to our Youtube channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
मिली जानकारी के अनुसार युवती के परिजनों से लड़की से जुड़ी सभी यादगीर वस्तुओं में भी आग लगाकर यादें मिटा दीं है
Do Read-