Minor Driving Car- हादसा नाबालिग कार सवार ने स्कूटी में मारी टक्कर मां की मौत व बेटी घायल, हादसा देख दहल गए लोग दर्दनाक हादसा का CCTV वीडियो | 🅱 Navbharat News India

Minor

Minor Driving Car- हादसा नाबालिग कार सवार ने स्कूटी में मारी टक्कर मां की मौत व बेटी घायल, हादसा देख दहल गए लोग दर्दनाक हादसा का CCTV वीडियो | 🅱 Navbharat News India

कानपुर Kanpur के किदवई नगर में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां किदवई नगर थानाक्षेत्र में एक तेज रफ्तार नाबालिग (Minor) कार सवार ने स्कूटी सवार मां-बेटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां-बेटी स्कूटी समेत उछलकर दूर जा गिरी। हादसे में मां की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से बेटी घायल हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से नाबालिग छात्र और उनके पिता को हिरासत में ले लिया है। हादसा देखकर दहल गए लोग
बांके बिहारी इन्क्लेव एमआईजी डब्ल्यू ब्लॉक में अनूप मिश्रा परिवार के साथ रहते है। दोपहर में उनकी पत्नी भावना मिश्रा (23) बेटी मेधावी को स्कूल से स्कूटी से लेकर मार्केट जा रही थी। इसी दौरान साकेत नगर में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में जाेरदार टक्कर मार दी। हादसे में भावना की मौत हो गई। जबकि बेटी मेधावी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे का वीडियो देखकर लोग दहल उठे।

कार में दो छात्र और दो छात्राएं थी पुलिस के मुताबिक कार में किदवई नगर स्थित मदर टेरेसा स्कूल के दो छात्र और दो छात्राएं थी। सभी नाबालिग बताए जा रहे है। हादसा ओवरस्पीड के कारण बताया जा रहा है। हादसे के बाद लोगों ने चारों छात्रों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

 

Do Read-

खड़े Truck में पिछे से दुपहिया वाहन सवार जा घुसे 3 लोगों की मौत, देखिए Accident का लाईव CCTV | 🅱 Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *