गहरी खाई में गिरी युवती Selfie & Reel बनाने के चक्कर में और फिर वीडियो में देखें परिणाम | 🅱 Navbharat News India
Reel बनाने के चक्कर Selfie लेने के शौक के चक्कर में युवा एवं युवतियां पर जान पर आफ़त आ रही है ऐसा ही एक मामला घटित हुआ महाराष्ट्र के सतारा में बोर्ने घाट पर सेल्फी ले रही एक युवती अचानक नीचे गिर गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह रेस्क्यू ऑपरेशन की मदद से लड़की को बचा लिया है। मगर उसकी हालत अभी गंभीर है।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
100 फीट नीचे गिरी युवतीद रअसल एक युवती महाराष्ट्र के सतारा में घूमने गई थी। इस दौरान लापरवाही महंगी साबित हो गई। सतारा की उनघर रोड पर मौजूद बोर्ने घाट पर महिला सेल्फी लेकर रील बना रही थी। इस इलाके में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही थी। लिहाजा युवती का पैर फिसल गया और वो 100 फीट नीचे जा गिरी। स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से युवती को ऊपर खींचा।
जानकारी के मुताबिक जब इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने एक मोटी सी रस्सी नीचे फेंकी। यही नहीं एक शख्स रस्सी पकड़ कर नीचे तक गया और युवती को वहां से उठाकर रस्सी के सहारे ऊपर लेकर आया। युवती दर्द से चिल्ला रही है। हालांकि स्थानीय लोगों ने उसकी जान बचा ली है लेकिन उसकी हालत काफी नाजुक है।
Do Read-