Teacher Died During Dance- संगीत संध्या में भजन पर नाचते-नाचते शिक्षक की हुई मौत, बड़े भाई के रिटायरमेंट का कार्यक्रम था, धर्मपत्नी के सामने ही दम तोड़ा विडियो में कैद मौत | 🅱 Navbharat News India

Dance

Teacher Died During Dance- संगीत संध्या में भजन पर नाचते-नाचते शिक्षक की हुई मौत, बड़े भाई के रिटायरमेंट का कार्यक्रम था, धर्मपत्नी के सामने ही दम तोड़ा विडियो में कैद मौत | 🅱 Navbharat News India

Jaipur के रेनवाल में टीचर को भजन संध्या में डांस करते-करते हार्ट अटैक आ गया। वह जमीन पर गिरे और मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने 10 मिनट तक उनके हार्ट को पंप किया, लेकिन बचा नहीं नहीं सके। भजन संध्या का यह कार्यक्रम बड़े भाई के रिटायरमेंट के उपलक्ष्य में आयोजित था, लेकिन शिक्षक की मौत के बाद खुशियां मातम में बदल गईं।

जोधपुर के मुडणों की ढाणी निवासी मन्नाराम जाखड़ (45) राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल जुड़गांव (जोधपुर) में शिक्षक थे। और उनके बड़े भाई मंगल जाखड़ जयपुर के किशनगढ़-रेनवाल तहसील की भैंसलाना स्कूल में शिक्षक थे। मंगल मुंडोती की राजकीय स्कूल से रिटायर होने पर जालवाली बालाजी मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मन्नाराम जाखड़ भी शामिल हुए।

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

भजन संध्या का कार्यक्रम रात 10 बजे शुरू हुआ, तब तक सब ठीक था। भक्तिमय माहौल में शिक्षक मन्ना राम खुद को रोक नहीं सके और सुमधुर भजनों पर डांस करने लगे। घबराहट हुई तो कुछ देर बाद वह बैठ गए, लेकिन रात 12 बजे इक दिन मर जाऊं ली कानूड़ा थ्हारी मुस्कान के मारे… भजन पर मन्ना राम फिर नाचने लगे, लेकिन 2 मिनट बाद ही अचानक मंच पर गिर पड़े। परिजन कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उनकी मौत हो गई।

Do Read-

Mahakal की तीसरी सवारी में 1500 डमरू बजाने का रिकार्ड बनेगा,आज मंदिर परिसर में सुबह रिहर्सल हुई देखिए विडियो | 🅱 Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *