ACP ने सड़क पर घायलों को देखा तो रोक दी गाड़ी, खुद मरहम पट्टी कर एम्बुलेंस बुला कर भेजा अस्पताल देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India

ACP

ACP ने सड़क पर घायलों को देखा तो रोक दी गाड़ी, खुद मरहम पट्टी कर एम्बुलेंस बुला कर भेजा अस्पताल देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India

Rajgarh के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने मानवता की मिसाल पेश की है। राजगढ़ ACP ने सड़क पर घायल तीन लोगों को देखकर अपनी गाड़ी रोक दी और फिर उन्हें तत्काल वहां से गुजर रही एंबुलेंस में ब्यावरा सिविल अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया।

दरअसल, राजगढ़ ACP आदित्य मिश्रा राजगढ़ स्थित अपने कार्यालय से ब्यावरा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें खुरी गांव के समीप तीन लोग सड़क पर घायल अवस्था में बैठे हुए दिखाई दिए। इसके बाद तत्काल राजगढ़ ACP ने अपनी गाड़ी रूकवाई और घायलों के पास पहुंचे।

इस दौरान उनके सर से खून बहता हुआ देख राजगढ़ एसपी ने अपनी गाड़ी में रखे फर्स्ट एड बॉक्स से उनका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से स्थानीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां घायलों का ब्यावरा सिविल अस्पताल के डॉक्टर शौरिन दत्ता सहित अन्य डॉक्टर के द्वारा के द्वारा इलाज किया गया। वहीं घटना की सूचना ब्यावरा देहात थाना पुलिस को दी।

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

हादसे में बाइक सवार तीन लोग हुए घायल 108 एंबुलेंस के ईएमटी रोडमल दांगी और पायलट नरोत्तम तोमर ने बताया कि ब्यावरा के वार्ड क्रमांक 12 निवासी तेज सिंह, नंदु, और भगवान सिंह घायल हो गए। जिनका सिविल अस्पताल में इलाज किया गया।

बाइक पर फिसलने से हुआ हादसाए सपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि हादसे में घायल तीनों बाइक सवार पूरी तरह से नशे की हालत में थे। वह राजगढ़ से शराब पी कर चलने की बात कह रहे थे। इस दौरान उनके सिर से खून की धार बह रही थी जिसे देख तत्काल फर्स्ट एड बॉक्स से उनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

 

Do Read-

दोस्त के साथ Waterfall पर गए युवक को Selfie लेना भारी पड़ गया, Selfie जान लेवा साबित हुई देखिए विडियो में हादसा | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *