प्रेमी से Shadi मिलने जा रही थी बहन,भाई ने सरेराह गला दबाकर मार डाला, जब तक मर नहीं गई बहन का गला दबाए रखा देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India

Shadi

प्रेमी से Shadi मिलने जा रही थी बहन,भाई ने सरेराह गला दबाकर मार डाला, जब तक मर नहीं गई बहन का गला दबाए रखा देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India

मेरठ इंचौली थाना क्षेत्र में एक किशोरी को उसके ही भाई ने गला दबाकर मार डाला। क्षेत्र के नंगला शेखू गांव में एक किशोरी को उसके भाई ने गला दबाकर मार डाला। जानकारी के अनुसार सरूरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दूसरे गांव के युवक से बहन के प्रेम प्रसंग की भनक लगने पर उसे भाई ने गला दबाकर माैत के घाट उतार दिया।

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

बहन की हत्या के बाद युवक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि इंचौली क्षेत्र के नंगला शेखू गांव निवासी 16 वर्षीय लड़की की उसी के बड़े भाई हसीन (29) ने गला दबा कर हत्या कर दी। बहादुर के अनुसार, लड़की का दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था जिस पर परिवार को आपत्ति थी और वह कुछ महीने पहले उसके साथ चली गई थी।

बहादुर ने कहा कि लड़की को वापस ले आया गया था और उस व्यक्ति को अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया था। लड़की के लौटने के बावजूद उसके के घर में तनाव जारी रहा। उन्होंने कहा, ‘उसके परिवार के सदस्य उसकी शादी कराना चाहते थे, लेकिन वह इस बात को लेकर उनसे बहस करती थी। पड़ोसियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुबह उसकी अपने भाई से अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करने को लेकर बहस हुई थी।’ बहादुर ने कहा, ‘इस बहस के दौरान उसका भाई हसीन आगबबूला हो गया और उसने उसका गला घोंट दिया।

 

Do Read-

Attendance लगानी है तो पप्पी दो मेडम हमको आज पता चला अटेंडन्स ऊँगली से नहीं पप्पी से लगती है मामला स्कूल का है देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *