नायक नहीं, खलनायक है तू’ Tihar Jail के जेलर दीपक शर्मा ने बर्थडे पार्टी में किया डांस, लहराई पिस्टल, हुए सस्पेंड, देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India
दीपक शर्मा एक जन्मदिन पार्टी में पहुंचे थे. आयोजन सीमापुरी थाने के पास किया गया था. यहां पार्टी में दीपक शर्मा कुछ अन्य लोगों के साथ ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं’ सॉन्ग पर डांस कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने पिस्टल लहराई।
दिल्ली के सीमापुरी थाना इलाके में एक पार्टी में पिस्टल लहराने को लेकर जेलर दीपक शर्मा पर एक्शन हुआ है. तिहाड़ के डीजी ने दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा मामली की जांच भी तिहाड़ के अधिकारी को सौंपी गई है. तिहाड़ के डीजी ने दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा मामली की जांच भी तिहाड़ के अधिकारी को सौंपी गई है. दीपक शर्मा वर्तमान में मंडोली जेल के असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट हैं.
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
कौन हैं दीपक शर्मा?
200 करोड़ की ठगी के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर के बैरेक में रेड मारने से लेकर निर्भया के आरोपियों को फांसी तक पहुंचाने जेलर दीपक शर्मा ने अहम जिम्मेदारी निभाई थी। देश के कई हाई प्रोफाइल केस से दीपक शर्मा की पहचान हुई। दीपक शर्मा मूल रूप से यूपी के बागपत जिले के रहने वाले हैं. दीपक शर्मा बॉडी बिल्डिंग करने के शौकीन बनाते जाते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके चार लाख चालीस हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
Do Read-