
खिलौनों के बीच निकला 4 फीट का जहरीला काला Cobra, आंगनवाड़ी में मच गया हड़कंप, बाल-बाल बचे बच्चे, देखिए विडियो में सब-कुछ | 🅱️ Navbharat News India
एक आंगनवाड़ी में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब खिलौनों के बीच से 4 फीट जहरीला काला Cobra निकल आया. ज़हरीले कोबरा सांप को देखकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही बच्चों के भी होश उड़ गए. गनीमत रही की इस दौरान बच्चे खिलौनों से नहीं खेल रहे थे।
तत्काल सर्प विशेषज्ञ को बुलाया गया. जहां रेस्क्यू कर 4 फीट लंबे ज़हरीले कोबरा सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया,यह घटना जबलपुरभेड़ाघाट के गोपालपुर स्थित शासकीय आंगनबाड़ी केंद्र की है.
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू आंगनबाड़ी में कोबरा नाग के होने की सूचना मिलते ही सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे गोपालपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और रेस्क्यू करते हुए उन्होंने कोबरा को पकड़ा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता यादव ने बताया कि जिस दौरान जहरीला कोबरा नाग कमरे में था, उस समय बच्चे मैदान में खेल रहे थे, अगर बच्चे कमरे में होते तो निश्चित रूप से एक बड़ी घटना घट सकती थी।
सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने बताया कोबरा सांप बहुत ही जहरीला था. जिसमें न्यूरोटॉक्सिन जहर होता है. अगर यह किसी को काट ले और समय पर इलाज न मिले, तब उसकी जान भी जा सकती है. उन्होंने बताया अक्सर बरसात के समय कोबरा नाग चूहे खाने के लिए घर के नजदीक घूमते हैं. यही कारण हैं आंगनबाड़ी के कमरे में 4 फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप घुस गया. जो चूहे को खाया हुआ था. अच्छी बात यह रही नजदीक में कोई भी बच्चें नहीं थे. नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.
Do Read-