महिला ने देशी Gun को पानी व सर्फ से कड़ाई में धोया, ब्रश से रगड़कर किया साफ, देखिए विडियो में सब-कुछ | 🅱️ Navbharat News India
मुरैना में एक महिला कई कट्टों को एक कड़ाई में धो रही है. महिला ने पहले सभी कट्टों को पानी से धोया फिर उसे ब्रश से साफ किया. जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस की जागी. पुलिस ने पहले ठिकाने का पता लगाया और फिर दो आरोपियों को हिरासत में लिया. दोनों आरोपी रिश्ते में बाप-बेटे हैं.
मामला मुरैना जिले के पोरसा क्षेत्र के गणेशपुरा गांव का है. गांव में अवैध हथियार बानने की फैक्ट्री का पता चला है. ये वीडियो वहीं कहा है. आरोपी परिवार के सदस्य इसे चला रहे थे. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि महिला कई कट्टों को एक साफ साफ कर रही है.
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
कट्टों की पानी और ब्रश से किया साफ महिला नए बनाए कट्टों की पानी और ब्रश से चमकाने की कोशिश कर रही है. पहले कट्टों को पानी में डालकर साफ करती है फिर उसे ब्रश से रगड़ती है. जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो जानकारी जुटाते हुए पुलिस गांव तक पहुंच गई. पता चला कि जिले की पोरसा तहसील क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुरा गांव में अवैध हथियारों का फैक्ट्री चल रहा है.
पुलिस ने मारा छापा इसके बाद लोकल पुलिस ने तय ठिकाने पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने मौके से हथियार और हथियार बनाने के कई समान मिले. पुलिस ने मौके से एक 315 बोर की अधिया, एक 315 बोर का कट्टा, एक 32 बोर का कट्टा सहित कई अर्धनिर्मित हथियार व निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री व उपकरण, बरामद किया. पुलिस ने अरोपी पिता और बेटे को गिरफ्तार किया है. महुआ थाना पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आर्म्स अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस शक्तिकपूर से कर पूछताछ कर रही है.
Do Read-