Shravan के पवित्र माह में बेजुबान पक्षियों का शिकार करने गए, 3 शिकारी खुद हो गये शिकार तीनों की मौत! | 🅱️ Navbharat News India

Shravan

Shravan के पवित्र माह में बेजुबान पक्षियों का शिकार करने गए, 3 शिकारी खुद हो गये शिकार तीनों की मौत! | 🅱️ Navbharat News India

Ujjain जिले के खाचरोद से 6 किलोमीटर दूर जावरा रोड पर रामातलाई से आगे गांव भुवासा के नंद बाबा फार्म हाउस के खेत पर एक साथ तीन लोगो के शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार दोपहर को जब खेत मालिक किसान जगदीश खेत पर गया तो उसने तीन युवकों के शव देखे। साथ ही पास में मरे कबूतर बोरे में मिले। किसान ने तत्काल पुलिस को सूचना दी घटना की जानकारी लगते ही खेत पर भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की।

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार दोपहर खेत पर तीन शव मिलने की सूचना मिली थी। जांच के दौरान देखा कि खेत पर बिजली के टूटे तार के पास तीन युवकों के शव पड़े थे। पास ही एक बोरे में मे मरे कबूतर मिले है। संभवत करंट से मौत की आशंका घटनास्थल पर कबूतर पकड़ने के दो जाल भी मिले हैं। साथ ही एक बोरे में जामफल भी मिले।

जिससे लग रहा है कि कबूतर पकड़ने व जामफल चुराने आए युवकों को शनिवार रात बारिश के दौरान टूटे तार में फैले करंट की चपेट में युवक आ गया होगा जिसे बचाने में उसके अन्य साथी भी करंट की चपेट में आ गए जिससे तीनों युवकों की मौत हो गई।मृतकों की पहचान श्रवण पिता मोहनलाल (उम्र 40 वर्ष), प्रहलाद पिता शंकरलाल (उम्र 38 साल) और वकील पिता जीवराज बंजारा (उम्र 35 साल) तीनों मृतक ग्राम नायन तहसील नामली जिला रतलाम के रहने वाले हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। मौके पर विद्युत मंडल व हल्का पटवारी ने भी पहुंचकर पंचनामा बनाया है।

Do Read-

महिला ने देशी Gun को पानी व सर्फ से कड़ाई में धोया, ब्रश से रगड़कर किया साफ, देखिए विडियो में सब-कुछ | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *