Mall की पार्किंग में युवक ने मासूम पर चढ़ा दी कार, हादसे में बच्ची की दर्दनाक मौत, घटना सीसीटीवी में कैद हुईं | 🅱️ Navbharat News India
एक दर्दनाक हादसा में एक बच्ची की मौत हो गई आगरा के वजीरपुरा मार्ग स्थित कासमास माल की पार्किंग में कार पार्क करने वाले युवक की लापरवाही से मासूम बच्ची की जान चली गई। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है कार सवार बच्ची और उसके पिता को हॉस्पिटल के गेट पर छोड़कर फरार हो गया परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
बाबरी गुम्मट ताजगंज निवासी जयदीप ठाकुर पेटीएम कंपनी में मैनेजर हैं। उनके पिता उदयवीर रिटायर्ड दरोगा हैं। जयदीप ने बताया कि वह अपनी पत्नी शिवानी, बेटे कृषभ (10) व बेटी रुद्रिका के साथ मॉल गए थे। वहां सामान खरीदा। ट्रॉली से सामान को पार्किंग तक लेकर आए। सामान कार में रख रखे थे। बेटी रुद्रिका का हाथ बेटे ने पकड़ रखा था। दोनों कार के पास खेल रहे थे। बेटी चंद कदम आगे तक चली गई। इसी दौरान वहां फिरोजाबाद नंबर की कार आई। उनकी आंखों के सामने कार ने बेटी को रौंद दिया। कार का अगला पहिया बेटी के ऊपर चढ़ गया था।
पत्नी दौड़ते हुए वहां पहुंची। बेटी को गोद में उठाया। कार सवार उन्हें इलाज के लिए दीवानी चौराहा स्थित हॉस्पिटल तक लेकर गया। हॉस्पिटल में घुसे इसी दौरान आरोपित कार सवार भाग गया। बच्ची की हालत देखकर डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए। वे बच्ची को देहली गेट स्थित नर्सिंगहोम लेकर गए। वहां से हाईवे स्थित एक नर्सिंग होम लेकर आए। डॉक्टर ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बिना पोस्टमार्टम कराए बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया। उनकी कार मॉल की पार्किंग में ही छूट गई थी। जब उसे लेने गए तो सीसीटीवी फुटेज देखकर परिजन हरीपर्वत थाने आए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।