टक्कर के बाद Car के बंफर में फंसी स्कूटी,15 किलोमीटर तक घिसटती रही कार सवार को, पकड़ने में लगी तीन जिलों की पुलिस, वीडियो में देखिए घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

Car

टक्कर के बाद Car के बंफर में फंसी स्कूटी,15 किलोमीटर तक घिसटती रही कार सवार को, पकड़ने में लगी तीन जिलों की पुलिस, वीडियो में देखिए घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

एक युवक स्कूटी खड़ी कर सब्जी खरीदने लगा। इस दौरान एक स्कार्पियो तेज रफ्तार से आई और स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान स्कूटी सवार किसी तरह बच गया। लेकिन टक्कर लगते ही स्कूटी स्कार्पियो के बंपर में फंस गई। टक्कर लगने के बाद घबराकर स्कार्पियो सवारों ने बंपर में फंसी स्कूटी को घसीटते हुए हाईवे पर गाड़ी को दौड़ा दिया।

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

आगरा-कानपुर हाईवे पर फिरोजाबाद जिले के कठफोरी गांव में सर्विस रोड पर खड़ी स्कूटी को कार सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी स्कूटी कार के बनोट में फंस गई। भागने के चक्कर में सवारों ने कार को इटावा की तरफ दौड़ा दिया। सूचना पर तीन जिलों की पुलिस कार का पीछा करने लगी। जसवंतनगर में वेयर हाउस के पास पुलिस ने नाकाबंदी करके कार को रोका, उसमें सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया।

पुलिस ने बैरीकेटिंग कर रोका स्कॉर्पियो को रोकने के बाद पुलिस ने इसमें सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। फिरोजाबाद पुलिस को हिरासत में लिए तीनों अभियोक्तो सौंपा गया

Do Read-

Shravan के पवित्र माह में बेजुबान पक्षियों का शिकार करने गए, 3 शिकारी खुद हो गये शिकार तीनों की मौत! | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *