Uttarakhand में भयानक भूस्खलन! भरभराकर गिरा पहाड़, बद्रीनाथ रास्ता बंद देखिए विडियो में सब-कुछ | 🅱️ Navbharat News India

Uttarakhand

Uttarakhand में भयानक भूस्खलन! भरभराकर गिरा पहाड़, बद्रीनाथ रास्ता बंद देखिए विडियो में सब-कुछ | 🅱️ Navbharat News India

Uttarakhand में भारी बारिश के साथ ही लैंडस्लाइड का दौर भी जारी है. रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में लैंडस्लाइड के कारण नेशनल हाईवे बंद हैं. केदारनाथ नेशनल हाईवे पर फिर से लैंडस्लाइड हुआ है. इस बार डोलिया देवी के पास पहाड़ टूटकर एनएच पर गिर गया है. दरअसल देर रात केदारघाटी में जोरदार बारिश हुई थी. जब मौसम साफ हुआ तो पहाड़ भर भराकर टूट गया. वहीं चमोली जिले में गौचर के कमेड़ा में बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद हुआ है.

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

लैंडस्लाइड से हड़कंप मच गया. ये लैंडस्लाइड केदारनाथ नेशनल हाईवे पर हुआ है. डोलिया देवी के पास अचानक पहाड़ ढह गया. देखते ही देखते पहाड़ से बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा नीचे गिरने लगा. बोल्डरों और मलबे से केदारनाथ नेशनल हाईवे पट गया. इससे एनएच पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. गनीमत ये रही कि इस खतरनाक लैंडस्लाइड के दौरान बोल्डरों और मलबे की चपेट में कोई यात्री और वाहन सवार नहीं आया.

भूस्खलन जोन में 200 मीटर तक लंबी खड़ी पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में यहां पर आवाजाही करना अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर है. बारिश बंद होने के बाद चटक धूप में भी लगातार पत्थर गिर रहे हैं.

Do Read

श्रावण के चौथे सोमवार भीड़ के कारण, Mandir में मची भगदड़, 7 की मौत 35 से अधिक घायल | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *