Akhilesh Yadav के करीबी सपा नेता Nawab Yadav आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार, बलात्कार की कोशिश देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

Akhilesh Yadav के करीबी सपा नेता Nawab Yadav आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार, बलात्कार की कोशिश देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

कन्नौज जनपद अयोध्या में समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा एक नाबालिग के साथ रेप की घटना का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जनपद कन्नौज में रेप के प्रयास का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आराेपित काे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पत्रकारों को बताया कि की देर रात एक बजकर 30 मिनट पर यूपी-112 पर सूचना मिली कि नवाब सिंह यादव के कॉलेज में किसी लड़की के साथ गलत काम करने के प्रयास किया गया है. नवाब सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव का बेहद करीबी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि नवाब के पास एक लड़की बैठी थी, जिसकी उम्र 15 वर्ष है. उसने टॉप नहीं पहना था और कमरे में नवाब सिंह यादव, जिसने लोअर नहीं पहना था. इनर वियर में बेड पर लेटा और लड़की की बुआ कमरे में थी.

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

पीड़िता ने बताया कि वह भाजपा में महिला मोर्चा की जिला मंत्री है, पूर्व में समाजवादी पार्टी में थी. नवाब सिंह को पहले से जानती थी. आज रात लगभग 11:30 बजे मिलने आए थे. पांच मिनट के लिए टॉयलेट में गई थी तब वापस आई तो देखा लड़की का टॉप उतरा हुआ था. लड़की ने बताया की बुआ नौकरी दिलाने के नाम पर लायी थी. बुआ जब टॉयलेट गई तो नवाब सिंह ने टॉप उतरा था तब तक बुआ आई फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. एसपी ने बताया कि पीड़िता से तहरीर प्राप्त कर ली गई है. नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित का मेडिकल कराया गया है उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.

नवाब हैं कौन, जिन्हें सपा के राज में कन्नौज का ‘मिनी सीएम’ कहा जाता था। 25 साल से अखिलेश यादव के साथ साए की तरह रहे नवाब सिंह कन्नौज में डिंपल यादव के सांसद कार्यकाल में राइट हैंड भी रहे हैं। नवाब के खिलाफ धमकी, हत्या की कोशिश, वसूली, अपहरण जैसे मामलों में कई मामले दर्ज किए गए। हालांकि उन्हें हर समय अखिलेश यादव का समर्थन हासिल रहा। 2012 में अखिलेश के सीएम बनने और कन्नौज में डिंपल यादव के सांसद बनने के बाद नवाब का राज शुरू हो गया। कन्नौज में उन्हें मिनी सीएम कहा जाने लगा।

Do Read-

Poisonous Snake घुसा गोडाउन में भुख लगी तो मुर्गी के खायें 8 अंडे, फिर सर्प मित्र ने अंडे कैसे निकालें सांप के पेट से देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *