लूट के लिए,Office में घुसे बेखौफ बदमाश 2 लोगों को मारी गोली सीने पर तान दी बंदूक, नोटों से भरा बक्सा भी ले गए देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

Office

लूट के लिए,Office में घुसे बेखौफ बदमाश 2 लोगों को मारी गोली सीने पर तान दी बंदूक, नोटों से भरा बक्सा भी ले गए देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लूट, हत्या, डकैती की वारदातें सामने आती रहती हैं. अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिन हो या रात बेखौफ होकर वो घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला Bihar का आरा का है. जहां देर रात बालू घाट पर लूटपाट के दौरान हथियारबंद हमलावरों ने दो लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया.

घटना जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजी चौक गांव के 18 (बी) बालू घाट की है. बताया जा रहा है कि दोनों घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते हैं संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने मौके से कारतूस और खोखा भी किया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

सीसीटीवी में कैद हुई लूट की वारदात वहीं अपराधियों द्वारा लूटपाट और फायरिंग कि घटना बालू घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चार नकाबपोश अपराधी बालू घाट पर आते हैं. इनमें से दो के हाथ में राइफल और एक के हाथ में डंडा रहता है. इसके बाद हथियारबंद अपराधी लगातार फायरिंग करना शुरू कर देते हैं और वहां से दो स्टील के बक्से, प्रिंटर, लैपटॉप के साथ बैग लूट कर फरार हो जाते हैं.

वहीं जख्मी लोगों की बात करें तो इनमें से एक अजीमाबाद थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव का रहने वाला 20 साल का सोनू कुमार है, तो वहीं दूसरा संदेश थाना क्षेत्र के सरैया गांव का रहने वाला 27 साल का मुकेश कुमार गुप्ता है. दोनों ही बालू घाट पर गाड़ी लोडिंग का काम करते हैं. जख्मी मुकेश ने बताया कि वह काजीचक गांव स्थित 18 (बी) बालू घाट पर जो गाड़ी बाहर से आती हैं उनकी लोडिंग करने का काम करता है. लोडिंग करने के बाद उन्हें कमीशन के तौर पर पैसा मिलता है.

लैपटॉप, प्रिंटर, बैग लेकर अपराधी फरार आगे उसने बताया कि रात वह बालू घाट पर गाड़ी पर बालू लोड कर उसका चालान कटवा रहा था. इसी दौरान छह हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और उसके कनपटी पर राइफल रख थी, जब उसने इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी. उसके बाद सभी अपराधी बालू घाट पर बने कमरे में घुस गए और करीब बीस राउंड फायरिंग की और कमरे में रहे उसके एक दोस्त को भी गोली मार दी।. इसके बाद अपराधी लैपटॉप, प्रिंटर, बैग और दो स्टील के बक्से लेकर फरार हो गए.

Join Our WhatsApp Channel For Latest News Update- https://whatsapp.com/channel/0029VafIqE9JUM2ehU6MVB1i 

दोनों घायलों की हालत स्थिर घायलों का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि घायलों में एक को सिर पर और दूसरे को दाहिने कंधे , बाएं पैर में जांघ पर गोली लगी थी. फिलहाल दोनों का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई हैं और डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है. फिलहाल दोनों घायलों को ऑब्जर्वेशन में ही रखा जाएगा.

Office

हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार वहीं इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की 12 और 13 अगस्त की रात भोजपुर जिले के संदेश थाना के अंतर्गत काजीचक में एक बालू घाट के काउंटर पर 4-5 अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोलीबारी की जिसमें दो लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने दो अभियुक्तों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य अभियुक्तों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है

Do Read-

Bullets were fired on तहसीलदार-पटवारी, गये थे ज़मीन नापने, जान बचाकर भागे अधिकारी, देखिए वीडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *