Independence Day पर अयोध्या के रामजन्म भूमि थाना पर पहुंचे “बजरंगबली” थाना प्रभारी देवेन्द्र पाण्डेय ने दी सलामी कहा जय हिन्द सर | 🅱️ Navbharat News India
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। उत्तरप्रदेश में भी जगह – जगह ध्वजारोहण किया गया है। ऐसे में अयोध्या की राम जन्मभूमि थाने की एक तस्वीर आई है इसे देखकर हर कोई अचंभित है।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर थाना राम जन्मभूमि में थाना प्रभारी की कुर्सी पर बजरंगबली के स्वरूप में बंदर आकार बैठ गया। लोग इन्हें बजरंगबली के नाम से पुकार रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय ने जैसे ही अपनी कुर्सी पर बन्दर को बैठे देखा उन्होंने सलामी देकर कहा “जय हिंद सर”। देवेंद्र पाण्डेय का कहना है कि, अयोध्या धाम के कोतवाल है बजरंगबली और वही अयोध्या की सुरक्षा करते है। अयोध्या क्षेत्र में यह प्रसंग चर्चा का विषय बन गया है जिसकी चहुंओर चर्चा है
Do Read-